दुलुंगमुख रेंज में आज से 31 अगस्त तक बम, रॉकेट और गोलीबारी का अभ्यास
- Admin Admin
- May 20, 2025

लखीमपुर (असम), 20 मई (हि.स.)। असम के लखीमपुर ज़िले के दुलुंग संरक्षित वन क्षेत्र में स्थित दुलुंगमुख रेंज को 20 मई से 31 अगस्त तक के लिए सक्रिय घोषित किया गया है। इस दौरान भारतीय सेना द्वारा बम विस्फोट, रॉकेट प्रक्षेपण और गोलीबारी का अभ्यास किया जाएगा।
लखीमपुर ज़िला प्रशासन और वन विभाग ने निर्देश जारी करते हुए इस अवधि में आम जनता के लिए दुलुंगमुख रेंज क्षेत्र में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया है। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचने और जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वे इस आदेश का पालन करें।
उल्लेखनीय है कि दुलुंगमुख में भारतीय वायुसेना का एक अभ्यास केंद्र स्थित है, जहां सामान्यतः तेजपुर एयरबेस से फाइटर जेट आकर अभ्यास करते हैं। लेकिन इस बार पहली बार यहां रॉकेट और हवाई मार्ग से फायरिंग का अभ्यास किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश