देशप्रेम के प्रतीक शहीद कुशल कोंवर को मुख्यमंत्री सरमा की श्रद्धांजलि
- Admin Admin
- Jun 15, 2025

गुवाहाटी, 15 जून (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने भारत छोड़ो आंदोलन 1942 के दौरान शहीद हुए असम के महान सपूत कुशल कोंवर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने उन्हें देशभक्ति का एक अनोखा और प्रेरणादायक उदाहरण बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा, “एक सपूत की अपनी मातृभूमि के प्रति जो निष्ठा और प्रेम था, वह आज भी हमें प्रेरणा देता है। हम उनके इस बलिदान और समर्पण को सदा सम्मानपूर्वक स्मरण करते हैं।”
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में शहीद कुशल कोंवर का त्याग और देशप्रेम पढ़ने को मिला। “लक्ष्यधर चौधरी की एक कविता के माध्यम से हमने उनके राष्ट्रप्रेम को आत्मसात किया। आज उनकी पुण्यतिथि पर उसी कविता की पंक्तियों के माध्यम से मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”
मुख्यमंत्री का यह संदेश शहीद कुशल कोंवर के प्रति राज्य की गहरी कृतज्ञता और सम्मान को प्रकट करता है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश