सट्टा-पट्टी लिखते नगद 22 हजार रूपये के साथ एक सटाेरिया गिरफ्तार

जगदलपुर , 11 अप्रैल (हि.स.)। जगदलपुर जिले के थाना बोधघाट पुलिस ने आज सट्टा-पट्टी लिखते एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार काे सूचना मिली कि आकाश नगर निवासी गौरव तिवारी अपने घर के पास चर्च गली में मोबाइल फोन से व्हाट्सअप के माध्यम से सट्टा-पट्टी लिखकर रुपयों -पैसो का दांव लगाकर सट्टा खेला रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में तत्काल टीम मौके पर पंहुचकर आरोपित गौरव तिवारी उम्र 40 वर्ष के कब्जे से एक 15 नग सट्टा पर्ची, नगदी रकम 22,300 रुपयों सहित मोबाइल फोन जप्त किया है। आरोपित को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध 6(क ), 7(1) छ. ग. जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर