नलबाड़ी में गौरव गोगोई का विरोध, काले झंडे दिखाकर लगे मुर्दाबाद के नारे

नलबाड़ी (असम), 2 मई (हि.स.)। कांग्रेस नेता गौरव गोगोई की नलबाड़ी यात्रा के दौरान शुक्रवार को माहौल गरमा गया। उनकी मौजूदगी में स्थानीय लोगों ने विरोध में नारेबाजी की।

लोग गौरव गोगोई मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद आदि के नारे लगा रहे थे। बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जिस तरह पाकिस्तानियों ने कश्मीर में हिंदुओं की हत्या की वह कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। गौरव पाकिस्तान जा रहे हैं, यही वजह है कि हम उनका विरोध कर रहे हैं।

कुछ लोगों ने काले झंडे दिखाकर विरोध दर्ज कराया। साथ ही‘मुर्दाबाद’ के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे।

गौरव गोगोई पंचायत चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा लेने नलबाड़ी पहुंचे थे, लेकिन विरोध के चलते माहौल तनावपूर्ण हो गया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर