नैनीताल की धर्मशाला की फर्जी वेबसाइट बनाकर की जा रही थी बुकिंग, आरोपित गिरफ्तार
- Admin Admin
- Apr 02, 2025

नैनीताल, 02 अप्रैल (हि.स.)। नैनीताल के होटलों के बाद अब नगर धर्मशाला भी साइबर अपराधियों के निशाने पर आ गये हैं। नैनीताल की थाना तल्लीताल पुलिस ने फर्जी वेबसाइट बनाकर नैनीताल की धर्मशाला में कमरे बुक करने के नाम पर ग्राहकों से धोखाधड़ी करने वाले एक ऐसे ही आरोपित और एक वारंटी को गिरफ्तार किया है।
नैनीताल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपितों ने नगर के तल्लीताल स्थित लाला परमानंद दुर्गा प्रसाद साह धर्मशाला नैनीताल की फर्जी वेबसाइट बनाकर ग्राहकों से ऑनलाइन कमरे बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी की जा रही थीं। इस धोखाधड़ी के मामले में तल्लीताल पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) के तहत अभियोग पंजीकृत किया था। अब पुलिस ने इस मामले के आरोपित के विरुद्ध रने वाले इंसाफ पुत्र शरीफ निवासी दौलतपुर थाना गोवर्धन जिला मथुरा, उत्तर प्रदेश को राजस्थान-उत्तर प्रदेश की सीमा से गिरफ्तार किया है।
बुधवार को आरोपित को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार नैनीताल भेजा गया। इसके अलावा थाना तल्लीताल पुलिस ने एक वांछित आरोपित 60 वर्षीय यूनुस पुत्र यूसुफ निवासी अल्लीखा बासफोड़ान थाना काशीपुर को धारा 109/120/205/419/420/467/468/471 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी