ग्रामीण संपर्क को बढ़ावा, मंत्री जावेद राणा ने एमआरएल-08 हरनी से बीजी, बालाकोट रोड पर ब्लैकटॉपिंग कार्य शुरू किया
- Admin Admin
- May 17, 2025
जम्मू, 17 मई (हि.स.)। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क संपर्क को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मंत्री जावेद राणा ने आज एमआरएल-08 हरनी से बीजी, बालाकोट सड़क पर ब्लैकटॉपिंग कार्य का शुभारंभ किया। इस परियोजना से स्थानीय लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी और क्षेत्र में ग्रामीण विकास को गति मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने स्थानीय निवासियों को बधाई दी और कहा कि यह कार्य उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार की ग्रामीण अधोसंरचना के उन्नयन और समग्र विकास की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि दूरदराज के क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ा जाए ताकि लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी सुविधाएं सहजता से उपलब्ध हो सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



