15 दिनों ने लापता दोनों किशोर हुए बरामद

Both the teenagers missing for 15 days were found


कठुआ 15 मार्च । 15 दिन पहले कठुआ के थाना राजबाग के अधिकार क्षेत्र हरदो मुट्ठी गांव से दो किशोर लापता हो गए थे जोकि शनिवार को राजबाग से सेट क्षेत्र करंडी कलां से बरामद किए गए हैं, जिन्हें राजबाग पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया। इससे पहले कठुआ पुलिस ने इन दोनों बच्चों के गायब होने पर पोस्टर भी जारी किया था।

जानकारी के अनुसार बीते 15 दिन पहले राजबाग थाना क्षेत्र के अधीन पड़ते हरदो मुट्ठी गांव से दो किशोर लापता हो गए थे, जिन्हें शनिवार को से बरामद किया है। परिजन मक्खन दीन ने बताया की क्रंडी कला क्षेत्र से उनके बच्चे बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि कोई व्यक्ति उन्हें गाड़ी में बिठाकर पंजाब की तरफ ले गए था। और उनसे काम करवाया और पैसे भी दिए। हालांकि वहां पर उन्हें खाना भी दिया गया, कपड़े भी नए लेकर दिए गए हैं। इसी बीच मौका पाकर वहंा से फरार हो गए और ट्रेन में बैठकर वापस आ गए। वहीं दोनों किशोर को स्थानीय लोगों ने देखा जिसके बाद लोगों ने सूचना कठुआ पुलिस को दी और राजबाग पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों लापता बच्चों को बरामद कर लिया गया, बाद में उनके परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल आधिकारिक तौर पर कोई भी पुष्टि नहीं की गई है, अभी जांच एजेंसियां किशोरों से पूछताछ करेगी, इसके बाद स्थिति साफ हो पाएगी। फिलहाल दोनों बच्चे अपने परिजनों तक पहुंच चुके हैं। इससे पहले कठुआ पुलिस ने इन दोनों बच्चों का लुक आउट नोटिस भी निकाला था।

---------------

   

सम्बंधित खबर