जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय की बग्स ब्रेकर टीम स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 के ग्रैंड फिनाले में पहुंची

जम्मू, 10 दिसंबर (हि.स.)। नवाचार और तकनीकी प्रतिभा के एक उल्लेखनीय उत्सव में जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 (एसआईएच2024) के हिस्से के रूप में एक आंतरिक हैकाथॉन की मेजबानी करके एक नया मानदंड स्थापित किया है। 5 सितंबर को आयोजित इस कार्यक्रम में कुलपति प्रो. (डॉ.) संजीव जैन के दूरदर्शी नेतृत्व में विश्वविद्यालय के छात्रों की रचनात्मकता और समस्या-समाधान कौशल का प्रदर्शन किया गया।

हैकाथॉन का मुख्य आकर्षण बग्स ब्रेकर टीम की जीत थी जिसने एसआईएच 2024 के ग्रैंड फिनाले में जगह बनाई। सत्यम (टीम लीडर), सुकृति, उत्कर्ष, वंशज, प्राची और ईश्वर की टीम ने असाधारण तकनीकी कौशल और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। वे 11 से 15 दिसंबर तक केरल के कोट्टायम में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सीयूजे का प्रतिनिधित्व करेंगे जहां उनका सामना देश भर की शीर्ष विश्वविद्यालय टीमों से होगा। प्रो. (डॉ.) राकेश कुमार झा, इंस्टीट्यूट इनोवेशन सेल (आईआईसी) के अध्यक्ष, आईआईसी कार्यालय के कर्मचारी नवीन कुमार और बिट्टू ने प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने छात्रों को इस तरह की पहल में सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया, एसआईएच जैसे प्रतिष्ठित मंचों पर सीयूजे का प्रतिनिधित्व करने के महत्व पर जोर दिया।

प्रो. जैन ने कहा हैकाथॉन केवल एक इवेंट नहीं है बल्कि हमारे छात्रों के लिए प्रौद्योगिकी और उद्यमिता की दुनिया में कदम रखने का एक लॉन्चपैड है। हमें बग्स ब्रेकर पर बहुत गर्व है और ग्रैंड फिनाले में चमकने की उनकी क्षमताओं पर पूरा भरोसा है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर