हिसार : कार व गलत दिशा से आ रहे ऑटो में टक्कर, दुध मुंहे बच्चे सहित 13 घायल
- Admin Admin
- Apr 07, 2025

हिसार, 7 अप्रैल (हि.स.)। नजदीकी गांव ढंढूर पुल
के पास कार व गलत दिशा से आ रहे ऑटो के बीच हुई टक्कर में तीन माह के बच्चे सहित
13 लोग घायल हो गए। घायलों में महिलाएं भी शामिल है। टक्कर में दोनों वाहन बुरी तरह
से क्षतिग्रस्त हो गए और मौके पर अफरातफरी मच गई। आसपास के लोगों और पुलिस ने किसी
तरह घायलों को बाहर निकालकर हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया।
घायलों की संख्या
ज्यादा होने पर नागरिक अस्पताल की व्यवस्थाएं प्रभावित हो गईं। इमरजेंसी रूम के बाहर
तक इलाज किया गया। एक स्ट्रेचर पर दो-दो मरीजों को लेटाकर इलाज करना पड़ा। जानकारी
मिलने पर सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत मौके पर पहुंचीं और इलाज की निगरानी शुरू की।
कार में सवार महिला सुमित्रा ने बताया कि वह और
उसकी बहन माया, देवर विनोद और बेटा गौतम जालंधर से अपने घर झुंझनू जा रहे थे। जब ढंडूर
पुल के पास पहुंचे तो सामने की तरफ से गलत दिशा से ऑटो आ गया, जिससे उनकी कार की ऑटो
से आमने-सामने की टक्कर हो गई। ऑटो में सवार महिला केला देवी ने बताया कि वे राजस्थान
के अमरपुरा में धोक लगाने के लिए परिवार के साथ गए थे। सोमवार सुबह ऑटो से वापस लौट
रहे थे। टक्कर इतनी भयानक थी कि ऑटो सड़क किनारे पलटते-पलटते बचा और सड़क किनारे लगी
सेफ्टी रेलिंग से पलटने से बचा। हादसे के बाद वहां चीखपुकार मच गई। आसपास के लाेग दौड़कर
मौके पर पहुंचे।
चना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और घायलों को
स्थानीय लोगों की मदद से ऑटो और कार से बाहर निकाला। सड़क पर ट्रैफिक जाम न लगे, इसके
लिए दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कराया गया। घटनास्थल पर काफी देर
अफरातफरी मची रही। इसके बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर घायलों के बयान भी दर्ज किए।
उधर, देर शाम को घायल को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
घायलों में कार में सवार झुंझुनूं की रहने वाली
माया उर्फ मेवा और उनकी बहन सुमित्रा शामिल हैं। ऑटो में सवार लोगों में खनौरी बॉर्डर
के पास पीपलथला से सरोज, आशा, गुरप्रीत, राकेश, तीन महीने का अनमोल, महफिल, केलो देवी
और सिमरन शामिल है, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं। इसके अलावा नचार खेड़ा के राजकुमार,
डूमरखां के अमन और फुले के अमन भी घायल हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर