शिमला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ड्रग तस्करी में मां-बेटा जम्मू से गिरफ्तार

शिमला, 20 अप्रैल (हि.स.)। शिमला पुलिस ने मिशन 'क्लीन भरोसा' के तहत ड्रग माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जम्मू के अखनूर से मां-बेटे को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बालूगंज थाना में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के एक मामले की जांच के दौरान सामने आई। पुलिस के मुताबिक आरोपी बेटा, कुख्यात ड्रग तस्कर अशोक खजुरिया उर्फ शर्मा उर्फ बिल्ला के साथ मिलकर चिट्टे का नेटवर्क चला रहा था और अवैध रूप से अर्जित पैसे अपनी मां के बैंक खाते में मंगवाता था।

इस मामले की शुरुआत 10 अप्रैल को हुई थी जब न्यू शिमला निवासी मोती शर्मा को बालूगंज थाना के तहत 23.720 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह जम्मू-कश्मीर निवासी अशोक खजुरिया और उसके सहयोगियों से चिट्टा लेकर शिमला और आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करता है। वह अमृतसर से चिट्टा मंगवाकर शिमला, हमीरपुर सहित विभिन्न जगहों पर इसे बेचता था।

मोती शर्मा ने बताया कि चिट्टे की बिक्री से मिली रकम वह अपनी बहन दुर्गा कटवाल के माध्यम से न्यू शिमला के बैंक से जम्मू-कश्मीर निवासी सरिता के खाते में ट्रांसफर करता था। सरिता की पहचान गांव गुड़ा ब्राह्मणा, तहसील अखनूर, जिला जम्मू की निवासी के रूप में हुई है। इस आधार पर पुलिस ने जम्मू भेजी गई एक विशेष टीम के माध्यम से सरिता और उसके बेटे राहुल शर्मा को हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए शिमला लाया गया।

पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए। पता चला कि सरिता का खाता उसका बेटा राहुल ही ऑपरेट करता था और वह अपने मामा अशोक खजुरिया के साथ मिलकर इस ड्रग नेटवर्क का हिस्सा था। बैंक रिकॉर्ड की जांच में सामने आया कि 1 जनवरी से 14 अप्रैल 2025 के बीच सरिता के खाते से कुल 7 लाख 26 हजार 350 रुपये का लेन-देन हुआ, जिसमें से करीब 6.63 लाख रुपये की निकासी की गई थी।

पुलिस ने मां सरिता और बेटे राहुल को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा। इस नेटवर्क का मास्टरमाइंड अशोक खजुरिया फिलहाल फरार है और उसकी तलाश के लिए पुलिस टीमें जम्मू में लगातार दबिश दे रही हैं।

एसएसपी शिमला संजीव गांधी ने रविवार को बताया कि ड्रग तस्करी में मां-बेटे को गिरफ्तार किया गया है। ड्रफ माफिया के खिलाफ पुलिस सख्त अभियान चला रही है और इस मामले से जुड़े हर व्यक्ति को कानून के दायरे में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज को नशे के जहर से बचाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है और किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर