नैनीताल, 15 सितंबर (हि.स.)। नगर से लगभग आधा किलोमीटर दूर नैनीताल नगर पालिका के अंतर्गत राजकीय पॉलीटेक्निक से गैरीखेत जाने वाले मार्ग पर बोल्डर गिरे हैं। इससे ग्रामीणों के लिए आवागमन मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से बोल्डरों को हटाकर रास्ता आंशिक रूप से सुचारु किया। सोमवार प्रातः नारायण नगर वार्ड के सभासद भगवत रावत की सूचना पर लोक निर्माण विभाग नैनीताल की टीम भी मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया। संभावना जताई गई है कि बोल्डर आगे लुढ़ककर नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग को भी प्रभावित कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी



