गोवंश तस्करी की कोशिश नाकाम, 25 गोवंशीय पशुओं को बचाया गया

जम्मू , 10 जनवरी (हि.स.)। जम्मू पुलिस ने ऑपरेशन कामधेनु के तहत गोवंशीय तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए गोवंशीय पशुओं की तस्करी के एक प्रयास को नाकाम कर दिया है जिसमें 25 गोवंशीय पशुओं को बचाया गया।

बिक्रम चौक नाका पर नाका चेकिंग ड्यूटी के दौरान पीपी नेहरू मार्केट की पुलिस पार्टी ने एक ट्रक को रोका जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेके13ई-4142 था और चेकिंग के दौरान उसमें 25 गोवंशीय पशु पाए गए, जिन्हें बिना किसी वैध अनुमति के बिना भोजन और चारे के बेरहमी से लोड किया गया था। वाहन का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा जबकि एक व्यक्ति मोहम्मद लाडी पुत्र अब्दुल रशीद निवासी सिकंदरपुर, बिश्नाह को मौके पर ही पकड़ लिया गया।

इस संबंध में संबंधित धाराओं के तहत थाना गांधीनगर में एफआईआर संख्या 12/2025 दर्ज कर सभी गोवंशीय पशुओं को मुक्त करा लिया गया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर