रेलवे नेटवर्क के जरिए कश्मीर का कन्याकुमारी से जुड़ने का सपना सच हुआ : उपराज्यपाल
- Neha Gupta
- Jan 06, 2025

जम्मू, 06 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को कहा कि रेलवे नेटवर्क के जरिए कश्मीर का कन्याकुमारी से जुड़ना एक सपना था और यह सच हो गया है।
जम्मू में नए जम्मू रेलवे डिवीजन के उद्घाटन समारोह में उपराज्यपाल सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार तय समय के भीतर लोगों के सपनों को साकार कर रही है और कन्याकुमारी तक रेल संपर्क एक और ऐतिहासिक उपलब्धि है। उपराज्यपाल सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर पर विशेष ध्यान देने के लिए पीएम मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेनें लोगों की यात्रा का मार्गदर्शन कर रही हैं और कश्मीर पहुंचने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू दुनिया के सबसे अच्छे रेलवे स्टेशनों में से एक बन जाएगा और बहुत कुछ होने वाला है।---------------------------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह