राजस्थान वेडिंग एवं इवेंट इंडस्ट्री के उज्जवल भविष्य के लिए आईएडब्ल्यूटीसी एवं फोरम साथ आए

जयपुर, 23 मार्च (हि.स.)। जयपुर के ग्लोबल इनिशिएटिव इवेंट मैनेजर्स डे के उपलक्ष में आयोजित किए जाने वाले इंटरनेशनल वेडिंग एंड टूरिज्म कॉन्क्लेव का आयोजन 31 मई व 1 जून को जयपुर में किया जाएगा। जयपुर क्लब में आयोजित एक समारोह के दौरान इस बहु प्रतिष्ठित आयोजन के लिए फेडरेशन ऑफ राजस्थान इवेंट मैनेजर्स एवं आई डब्ल्यू टीसी ने साथ आने की घोषणा की।

फोरम प्रेसिडेंट, मोहित माहेश्वरी एवं जनरल सेक्रेटरी अजय चौहान ने बताया कि राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय पटल पर डेस्टिनेशन वेडिंग का एक महत्वपूर्ण केंद्र एवं आकर्षण बन चुका है जिसमें आई डब्लू टीसी का एक महत्वपूर्ण योगदान है, इसके साथ फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान इवेंट मैनेजर्स को जोड़ना न केवल महत्वपूर्ण बल्कि गर्व की बात है। आई डब्ल्यू टीसी के संस्थापक इवेंट गुरु अरशद हुसैन ने बताया कि दो दिवसीय इस आयोजन में कॉन्क्लेव के अतिरिक्त फैशन शो एवं अवार्ड शो का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें देश-विदेश के प्रसिद्ध इवेंट मैनेजर्स हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान इवेंट मैनेजर के उपाध्यक्ष हितेंद्र शर्मा कोषाध्यक्ष विनीत जैन, नवीन शर्मा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर