बरनाला में ब्लॉक समिति चुनाव में विवाद:अकाली दल का चुनाव चिह्न गायब होने पर नारेबाजी, धांधली करने का आरोप

बरनाला जिले के महल कलां विधानसभा क्षेत्र के गांव रायसर पटियाला में ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों के दौरान विवाद उत्पन्न हो गया। शिरोमणि अकाली दल ने चुनाव आयोग पर धांधली और जबरदस्ती के आरोप लगाए हैं। यह विवाद ब्लॉक समिति के जोन के बूथ नंबर 20 पर बैलेट पेपर से अकाली दल का चुनाव चिह्न गायब होने के बाद शुरू हुआ। इस घटना के बाद मौके पर हंगामा हो गया। अकाली नेता बचित्तर सिंह रायसर ने आरोप लगाया कि सरकार सीधे तौर पर चुनाव में हस्तक्षेप कर रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट पेपर से अकाली दल को जानबूझकर हटाया गया है, ताकि पार्टी को वोट न मिल सकें। मामले की गंभीरता को देखते हुए महल कलां के एसडीएम बेअंत सिंह और डीएसपी जसपाल सिंह मौके पर पहुंचे। वे अकाली दल के नेताओं से बातचीत कर स्थिति को शांत करने का प्रयास कर रहे हैं।

   

सम्बंधित खबर