हिसार : हांसी पुलिस ने 50 परिवारों के चेहरों पर लौटाई मुस्कान
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
गुमशुदा बच्चों, महिलाओं व व्यक्तियों को खोजाहिसार, 12 दिसंबर (हि.स.)। हांसी जिला पुलिस ने पिछले दो महीनों में गुमशुदा बच्चों, महिलाओं और व्यक्तियों की प्रभावी सर्च ऑपरेशन के माध्यम से तलाश कर 50 परिवारों को पुनः अपनो से मिलाया। पुलिस के इन प्रयासों से उनके घरों में खुशी व राहत का माहौल लौटा है। पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने शुक्रवार काे बताया कि गुमशुदगी की शिकायत मिलते ही पुलिस टीमों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहायता, सीसीटीवी फुटेज, सोशल मीडिया इनपुट तथा राजकीय समन्वय का उपयोग किया। पुलिस की इसी सजगता और मानवीय दृष्टिकोण के कारण कई परिवारों को अपने प्रियजनों से मिलाने का सौभाग्य मिला। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुमशुदा व्यक्तियों को ढूंढना पुलिस की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है। पुलिस टीमों की मेहनत तथा जनता के सहयोग की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि हांसी पुलिस हमेशा आमजन की सुरक्षा और सेवा के प्रति प्रतिबद्ध है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि आपके आसपास कहीं कोई बच्चा, महिला या व्यक्ति गुम या संदिग्ध अवस्था में दिखाई दे तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी थाने को सूचना दें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



