सोनीपत में दलित युवक के साथ बर्बरता,वाल्मीकि समाज में आक्रोश

सोनीपत, 3 मार्च (हि.स.)। सोनीपत में दलित युवक

के साथ दबंगों द्वारा की गई बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस

वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोग दलित युवक मोनू को सीढ़ी पर लिटाकर उसके हाथ-पांव पकड़े

हुए हैं। एक युवक उसकी पैंट उतारकर डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई कर रहा है। घटना

को लेकर वाल्मीकि समाज में आक्रोश है।

मोनू

गोहाना क्षेत्र के धनाना गांव का रहने वाला मजदूर है, उसने बताया कि करीब दो सप्ताह

पहले वह हथवाला रोड पर गया था। उसी दौरान गांव में हुई एक चोरी की वारदात का झूठा आरोप

उस पर लगा दिया गया। आरोप लगाकर कुछ युवकों ने उसे जबरन पकड़ लिया और घर ले जाकर उससे

जबरदस्ती जुर्म कबूल करवाने की कोशिश की। उसके रोने और गिड़गिड़ाने के बावजूद दबंगों

ने उसकी बेरहमी से पिटाई जारी रखी और उसे भद्दी गालियां भी दी।

वीडियो

वायरल होने के बाद वाल्मीकि समाज भड़क उठा। गोहाना में वाल्मीकि आश्रम में सोमवार को

हुई पंचायत में समाज ने पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो दिन का अल्टीमेटम

दिया है। मोनू और उसके परिवार ने बरोदा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन 15 दिन

बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस लापरवाही को लेकर वाल्मीकि समाज ने चेतावनी दी है

कि अगर जल्द न्याय नहीं मिला, तो वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

सोनीपत

पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की

जाएगी। साथ ही पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर