बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर सोने की तस्करी को किया विफल, 1.12 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त
- Admin Admin
- Oct 24, 2024
कोलकाता, 24 अक्टूबर (हि.स.)। भारत-बांग्लादेश सीमा पर सोने की तस्करी को विफल करते हुए, बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमा के अंतर्गत 102वीं बटालियन के जवानों ने एक तस्कर को 1.4 किलोग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया है। इस सोने की कीमत लगभग 1.12 करोड़ रुपये आंकी गई है। तस्कर सोने की एक ईंट और एक टुकड़े को अपने पैर में बांधकर बांग्लादेश से भारत में अवैध रूप से लाने का प्रयास कर रहा था।
बीएसएफ की ओर से गुरुवार को बताया गया है कि बुधवार (23 अक्टूबर ) को, विशेष खुफिया जानकारी मिलने पर सीमा चौकी घोजाडांगा के जवानों ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को बीएसएफ चेक पोस्ट (बीसीपी) के पास रोका। तलाशी के दौरान संदिग्ध के दाहिने पैर पर टेप से लिपटा हुआ एक पैकेट मिला, जिसमें एक सोने की ईंट थी। इसके अलावा, उसके बटुए से सोने का एक टुकड़ा भी बरामद हुआ। कुल 1.4 किलोग्राम वजन के इस सोने की अनुमानित कीमत 1.12 करोड़ रुपये है।
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह व्यापार में हुए भारी नुकसान के कारण कर्ज में डूबा हुआ था। इसी कारण उसने एक बांग्लादेशी तस्कर से संपर्क किया, जो सतखीरा जिले के लक्ष्मीधारी गांव का निवासी है। उसे सोने की तस्करी के बदले बड़ी रकम की पेशकश की गई, जिसे वह स्वीकार कर लिया। तस्कर ने सोने को अपने घर ले जाकर पैर में छिपाया और डिलीवरी के लिए निकल पड़ा, लेकिन बीएसएफ ने उसे पकड़ लिया।
इस सफल ऑपरेशन पर बोलते हुए, बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी, डीआईजी निलोप्तल कुमार पांडे ने बीएसएफ जवानों के प्रयासों की सराहना की और तस्करी गतिविधियों पर नकेल कसने की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों के निवासियों से तस्करी से जुड़ी किसी भी जानकारी को बीएसएफ सीमा साथी हेल्पलाइन 14419 या 9903472227 पर व्हाट्सएप के माध्यम से साझा करने की अपील की। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा और उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर