लोकसभा में बजट भाषण के दौरान कुंभ हादसे पर विपक्ष की नारेबाजी, सांकेतिक बहिर्गमन 

नई दिल्ली, 1 फ़रवरी (हि.स.)। लोकसभा में शनिवार को बजट पेश करने के दौरान समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में विपक्षी दल के सदस्यों ने महाकुंभ के दौरान भगदड़ की घटना का विरोध जताया और चर्चा की मांग की। हंगामे और नारेबाजी के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट की शुरुआत की। नारेबाजी के बाद विपक्ष ने सदन से सांकेतिक बहिर्गमन किया।

सीतारमण ने पूर्वाह्न 11 बजे लोकसभा में बजट पेश किया। उनके बजट भाषण शुरू करते ही विपक्ष की ओर से महाकुंभ में भगदड़ का मुद्दा उठाया गया। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्ष की ओर से इस मुद्दे को राष्ट्रपति के आभिभाषण में चर्चा के दौरान उठाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अभी तक बजट के दौरान ऐसा नहीं हुआ है। विपक्ष ने उनकी बात को अनसुना किया और सपा सदस्य सदन के बीचों-बीच आ गए और नारेबाजी करने लगे। बाद में विपक्ष ने सदन से सांकेतिक बहिर्गमन किया। विपक्ष के बहिर्गमन में तृणमूल कांग्रेस शामिल नहीं रही।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

   

सम्बंधित खबर