मधुबनी, 01 फ़रवरी (हि.स.)।जिला भाजपा के नेतागण ने केन्द्रीय बजट की चहुंओर उत्साहपूर्ण स्वागत किया। प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर उर्फ नुनु ठाकुर ने शनिवार को लोक सभा मे पेश केन्द्रीय बजट को आमजन संपोषक बताया।
उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री द्वारा पेश किया गया बजट ऐतिहासिक हैा। बजट मे आयकर की छूट सीमा को बारह लाख करना और बिहार में मखाना बोर्ड का गठन तथा कोशी नहर परियोजना को आगे बढाने की मंजूरी सहित पटना आईआईटी व पटना तथा बिहटा हवाई अड्डा का विस्तार बिहार के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा।
उपाध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर ने देश के आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित वि त्त मंत्री और बिहार के विकाश के लिये पहल करने के लिए बिहार सरकार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी को बधाई दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लम्बोदर झा