आतंकी हमले में एक पूर्व-सैनिक की हत्या और उसकी पत्नी और बेटी को घायल करने की बुखारी ने निंदा की

श्रीनगर, 03 फरवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने सोमवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में एक आतंकी हमले में एक पूर्व-सैनिक की हत्या और उसकी पत्नी और बेटी को घायल करने की दृढ़ता से निंदा की है।

एक्स के माध्यम से अल्ताफ बुखारी ने कहा कि यह सुनकर बहुत दुखी हूं कि आतंकवादियों ने एक पूर्व-सैनिक पर हमला किया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई और सैनिक की पत्नी और बेटी को कुलगाम के बेही बाग इलाके में घायल कर दिया। हमलावरों ने बहुत ही करीब से उन पर गोलीबारी की।

उन्होंने कहा कि यह कायरतापूर्ण हमला अत्यधिक निंदनीय है और मैं दृढ़ता से इस जघन्य कार्य की निंदा करता हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी सुरक्षा एजेंसियां अपराधियों को तेजी से पकड़ेंगी। बुखारी ने दिवंगत आत्मा की शाश्वत शांति और घायल मां और बेटी के जल्दी स्वस्थ्य होने की प्रार्थना की।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर