पार्क में कब्जा कर रहे लोगों को नोटिस भेजकर की जाएगी बुलडोजर की कार्रवाई : महापौर

कानपुर, 17 फरवरी (हि.स.) शहर को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए नगर निगम का अभियान जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को महापौर प्रमिला पांडेय की अगुवाई में रावतपुर स्थित एकता चौराहे पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान पंद्रह टीन शेड और आठ पक्के रैम्प तोड़े गए। साथ ही अवैध रूप से कब्जा कर निवास कर रहे लोगों के खिलाफ दो दिनों अंदर नोटिस देकर कार्रवाई करने की बात कही है।

वार्ड की समस्याओं के निस्तारण को लेकर महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम के दौरान महापौर प्रमिला पांडेय द्वारा वार्ड 25 रावतपुर के एकता चौराहे पर शिविर लगाया गया। इस दौरान शिविर से कुछ दूरी पर स्थित एकता स्वीट हाऊस के द्वारा सड़क तक अतिक्रमण किया गया था। जिसे देख उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को बुलडोजर की कार्रवाई का आदेश देते हए कुल पंद्रह टीन शेड, आठ पक्के रैम्प तोड़े गए। कुछ दूर आगे बढ़ने पर एक दुकानदार द्वारा भवन निर्माण समाग्री (मौरंग व गिट्टी) सड़क तक फैला रखी थी। जिस वजह से आवागमन में राहगीरों को परेशानी हो रही थी। जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए सारी समाग्री जब्त कर जुर्माना लगाया गया।

वहीं इस कार्यक्रम के अंतर्गत दूसरा शिविर वार्ड 30 गीता नगर में लगाया गया था। कुछ शिकायतकर्ताओं द्वारा बताया गया कि श्रीराम वाटिका पार्क में कब्जेदारियों द्वारा अवैध कब्जा है। जिसे लेकर महापौर ने मौके का मुआयना कर कब्जादारों से मकान के दस्तावेज दिखाने को कहा लेकिन वह लोग कागज नहीं दिखा सके। जिसे लेकर उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को सभी कब्जेदारों का दो दिन के अन्दर नोटिस देने के साथ मकान के कागजात देखने और फिर बुलडोजर की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

   

सम्बंधित खबर