लोनी में युवक को घर बुलाकर रॉड से हमला कर हत्या, किराएदार ने मकान मालिक को गोली मारी

गाजियाबाद, 6 फ़रवरी (हि.स.)। लोनी थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक युवक की घर बुलाकर लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी। मृतक ब्याज पर रुपये देने का काम करता था। इसके अलावा दूसरी घटना में किराएदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर मकान मालिक को गोलियों से भून डाला। मकान मालिक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसीपी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि थाना लोनी को 112 के द्वारा सूचना मिली कि शौकिन पुत्र मजीद की हत्या फारुख पुत्र इलियास ने कर दी है । इस सूचना पर थाना लोनी पर तत्काल सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी फारुख को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में फारुख ने बताया है कि उस पर शौकिन के पैसे बकाया थे। किसी कारण से वह दे नहीं पा रहा था । जिस कारण उसके द्वारा शौकिन को अपने घर पर बुलाया गया तथा पहले उसको शराब पिलाई और फिर लोहे की रॉड से उसकी हत्या कर दी ।

दूसरी घटना में जानकारी सूचना मिली कि पिन्टू पुत्र सतवीर ग्राम सिरोली को पडोसी द्वारा गोली मारी गयी है सूचना पर थाना लोनी पुलिस द्वारा तत्काल मौके पहुंचकर जांच में यह तथ्य प्रकाश में आता है कि पिन्टू को पड़ोस में रहने वाले किराये के मकान में रह रहे मोनू ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गोली मारी है । इसमें पिन्टू का यशोदा अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्थिती अभी स्थिर है। इस सम्बन्ध में परिवारजनों से तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है । तथा मोनू व अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। इस सम्बन्ध में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली

   

सम्बंधित खबर