दबंगों ने दंपति सहित चार  को पीटा, मुकदमा दर्ज

महोबा, 27 दिसंबर (हि.स.)।जमीन में गड्ढा खोदने का विरोध करने पर पड़ोसियों ने दंपति सहित चार लोगों को लाठी-डंडों से पीट कर घायल कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई है।

जनपद के महोबकंठ थाना क्षेत्र के ग्राम तेइया निवासी गीता देवी ने बताया कि उसके गांव के ही करन, कल्लू, किशन व मातादीन उसकी जमीन में गड्ढा खोद रहे थे। जिसका विरोध करने पर दबंगों ने गाली-गलौच शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे उसके पति देवकीनन्दन, सास सियारानी व भतीजे को भी गाली गलौच कर लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया, जिसमें सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। शुक्रवार को थाना प्रभारी गणेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी

   

सम्बंधित खबर