उपेन्द्र द्विवेदी, 19 जनवरी (हि.स.)।उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में कार सवार चार दबंगों ने खाद लेकर जा रहे ट्रक को ओवरटेक कर रोका और चालक की बेरहमी से लाठी डंडों से पिटाई कर दी। ट्रक स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
जनपद मुख्यालय के बजरिया निवासी अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव फेडरेशन में फर्टिलाइजर बीज हमीरपुर का परिवहन ठेकेदार है। उनका ट्रक 17 जनवरी की दोपहर जनपद मुख्यालय स्थित माल गोदाम से इचौली के लिए खाद लेकर जा रहा था। जहां रास्ते में कार सवार दबंगों ने ट्रक को रोककर चालक के साथ मारपीट की है।
सोमवार को कबरई थाना प्रभारी सतवेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है, मामले की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी



