झज्जर जिले में गेहूं की बंपर पैदावार से किसानों के चेहरे खिले

झज्जर, 9 मई (हि.स.)। जिले में इस बार गेहूं की बंपर पैदावार हुई है। रबी सीजन की सरसों व गेहूं खरीद एजेंसियों द्वारा खरीद का कार्य जारी है। अनाज मंडियों में खरीदी गई फसलों के उठान का कार्य अधिकारियों की निगरानी में जारी है। जिले में बीते वर्ष की तुलना गेहूं की आवक अधिक दर्ज की गई है। इस वर्ष अभी तक जिले की अनाज मंडियों व परचेज सेंटरों पर गेहूं की एक लाख 98 हजार 106 मीट्रिक टन आवक दर्ज की गई है, जबकि बीते वर्ष जिले में गेहूं की आवक एक लाख 96 हजार 19 मीट्रिक टन गेहूं की आवक दर्ज की गई थी।

उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि जिला की मंडियों में एक लाख 86 हजार 732 एमटी गेहूं की खरीद की गई है जिसमें से एक लाख 71 हजार 724 मीट्रिक टन गेहूं का उठान हो चुका है। इसी प्रकार 33 हजार 876 एमटी सरसों खरीद की जा चुकी है, जबकि 35 हजार 94 मीट्रिक टन सरसों की आवक दर्ज की गई है। वहीं 33 हजार 876 मीट्रिक टन सरसों का उठान हो चुका है। उन्होंने खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि स्टोरेज को लेकर बेहतर प्लानिंग के साथ कार्य करें जिससे लिफ्टिंग के कार्य में किसी प्रकार की देरी ना हो।

उन्होंने मार्केट कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को अनाज मंडियों में सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाए, जिससे किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। जिले में कृषि क्षेत्र से संबंधित योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है जिसका किसानों को लाभ मिल रहा है। जिले में गेहूं की पैदावार बीते वर्ष की तुलना में अधिक रही है। यह कृषि सेक्टर के लिए अच्छी खबर है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर