एसएसपी ने किया डेरनी थाना का औचक निरीक्षण

सारण, 11 दिसंबर (हि.स.)। वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने डेरनी थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना की कार्यप्रणाली को सुदृढ़ बनाने तथा कई महत्वपूर्ण पहलुओं की गहन समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

एसएसपी डॉ आशीष ने थाना परिसर में अभिलेखों के रखरखाव, शस्त्रागार, मालखाना, तथा लॉकअप व्यवस्था की बारीकी से जांच की। उन्होंने पुलिस बल की उपस्थिति और तत्परता का भी जायजा लिया, थानों में आने वाले पीड़ितों के प्रति संवेदनशील व्यवहार अपनाने और फरियादों का त्वरित एवं पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गश्ती व्यवस्था को और प्रभावी बनाने तथा कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने पर जोर दिया। थाना परिसर की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक ने थाने में लंबित कांडों की समीक्षा की और उनके त्वरित निष्पादन हेतु डेरनी थाना प्रभारी को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि किसी भी मामले के निस्तारण में अनावश्यक विलंब नहीं होना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

   

सम्बंधित खबर