उत्तराखंड के हरिद्वार में हरकी पैड़ी के प्रवेश द्वारों पर बनेंगे बंकर, कवायद शुरू
- Admin Admin
- May 12, 2025

हरिद्वार, 12 मई (हि.स.)। पाकिस्तान से तनाव के चलते देशभर के विभिन्न महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों की सुरक्षा बढ़ाई गई है। इसी क्रम में उत्तराखंड के
हरिद्वार हरकी पैड़ी की भी सुरक्षा बढ़ायी जा रही है। इसके तहत हरकी पैड़ी के प्रवेश द्वारों पर बंकर बनाए जाएंगे। इसके लिए पैरामिलिट्री ने कवायद भीशुरू कर दी है। एसपी सिटी ने इसकी पुष्टि की है।
प्रदेश के साथ हरिद्वार जिले के तीर्थस्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को मुकम्मल बनाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यहां पर 2 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स भेजी है। इनमें से एक कंपनी को केवल हरकी पैड़ी की जिम्मेदारी दी गई है। ये कंपनी न केवल रोजाना शाम होने वाली गंगा आरती के समय मौजूद रहेगी, बल्कि दिन के समय में भी कंपनी के कई जवान हरकी पैड़ी पर तैनात रहेंगे। हरकी पैड़ी के सभी 8 एंट्री पॉइंट्स पर इनके लिए बंकर बनाने का काम शुरू हो चुका है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से यह कदम उठाया गया है। इन बंकरों में पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात किए जाएंगे।
गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ का कहना है कि कुंभ जैसे बड़े आयोजन में भी ऐसे बंकर बनाए जाते हैं। इनके बनने से सुरक्षा में और इजाफा होगा।
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला