हिसार बार प्रधान संदीप बूरा को मिला बूरा रत्न सम्मान

हिसार, 2 मार्च (हि.स.)। जींद जिले के हाट गांव में आयोजित सर्व बूरा सिरोही खाप के 12वें स्थापना दिवस समारोह में हिसार जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित प्रधान एडवोकेट संदीप बूरा को बूरा रत्न सम्मान से नवाजा गया है।स्वतंत्रता सैनानी लाला लाजपत राय कर्मभूमि ऐतिहासिक हिसार बार एसोसिएशन के चुनाव में पूर्व सचिव संदीप बूरा ने तीन बार प्रधान रह चुके सुरेंद्र ढुल को 130 मतों से शिकस्त दी थी। बार के लिए मतदान में कुल 1925 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। प्रधान पद पर आठ प्रत्याशी मैदान में थे जिनमें से संदीप बूरा को 626 और सुरेंद्र सिंह ढुल को 492 वोट मिले थे। प्रधान, उपप्रधान, सचिव, संयुक्त सचिव व कोषाध्यक्ष पद चुने गए नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार दोपहर को बार के हॉल में होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर