चोरी की वारदात का खुलासा, 68 हजार नकद बरामद

ग्वालपाड़ा (असम), 09 अप्रैल (हि.स.)। ग्वालपाड़ा जिले के माटिया थानाक्षेत्र की पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कुख्यात चोर को शान्तिपुर निगम इलाके से गिरफ्तार किया है।

असम पुलिस के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने आरोपित के घर से चोरी की गई 68 हजार रुपये की नकद राशि बरामद व जब्त की है। जानकारी के अनुसार, आरोपित पहले से ही पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है।

फिलहाल पुलिस ने उसके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है और आगे की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर