हाईवे पर बस और बोलेराे की टक्कर, दस साल के मासूम की मौत

उरई, 14 अगस्त (हि.स.)। उरई-जालौन स्टेट हाइवे पर गुरुवार की शाम को बोलेरो और बस की टक्कर में एक बच्चे की मौत हो गई। हादसे में पांच अन्य लोग घायल हुए हैं।

बता दें कि घटना शाम 6 बजे के करीब कुकरगांव और बोहदपुरा के पास हुई। उरई के शांतिनगर निवासी राजेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ ग्राम रूरा मल्लू से लौट रहे थे। राजेंद्र की पत्नी सविता सिंह (49), पुत्र अभय प्रताप सिंह (10), संगीता (45), अलका (46) और उर्वशी (13) भी बोलेरो में सवार थे।

राजेंद्र ने डीजल भरवाने के लिए गाड़ी पंप की तरफ मोड़ी। इसी दौरान उरई से जालौन जा रही बस ने बोलेरो को टक्कर मार दी। टक्कर में बोलेरो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज उरई पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने 10 वर्षीय अभय प्रताप को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज जारी है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

   

सम्बंधित खबर