सिलीगुड़ी, 14 नवंबर (हि.स.)। सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर फाटापुकुर में गुरुवार को बस और कंटेनर की टक्कर में चालक सहित 23 यात्री घायल हो गए है। घटना के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए राजगंज ग्रामीण अस्पताल भेजा गया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बस सिलीगुड़ी से यात्रियों को लेकर कालचीनी जा रही थी। दूसरी तरफ फाटापुकुर ट्रैफिक मोड़ पर एक कंटेनर सिग्नल के लिए खड़ी थी। तभी यात्रियों से भरी बस ने कंटेनर को पीछे से टक्कर मार दी। घटना इतना जबरदस्त था कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में चालक सहित 23 यात्री घायल हो गए।आनन-फानन में सभी घायलों को राजगंज ग्रामीण अस्पताल भेजा गया। जहां मामूली रूप से घायल यात्री को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को इलाज के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया गया। राजगंज थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार