यात्रियों को आई मामूली चोटें, बस को भी मामूली नुकसान
हिसार, 3 जनवरी (हि.स.)। बरवाला क्षेत्र के खेदड़ पावर प्लांट के पास धुंध
की वजह से रोडेवेज बस व डंपर में टक्कर हो गई। बस में लगभग 70 यात्री सवार थे लेकिन
गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई थीं, जिन्हें
अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
बताया जा रहा है कि हरियाणा रोडवेज के हिसार डिपो की बस नंबर एचआर39जीवी-9187
साहू गांव से हिसार के लिए जा रही थी। शुक्रवार सुबह लगभग सवा आठ बजे जब बस हिसार-चंडीगढ़
हाइवे पर खेदड़ थर्मल पावर प्लांट के पास पहुंची तो होटल से एक डंपर निकलकर अचानक रोड
पर आया। रोड पर धुंध थी, इसलिए दूर से डंपर होटल से निकलता हुआ दिखाई नहीं दिया। जब
बस पास गई तो अचानक बीच रोड पर डंपर दिखा लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
इसके बाद बस
डंपर से जा टकराई। यात्रियों के अनुसार चालक ने बस को ब्रेक मारने की कोशिश की, लेकिन
फिर भी बस जाकर डंपर से टकरा गई। अचानक ब्रेक लगने से सवारियों को झटका लगा था, जिससे
कुछ सवारियों को चोटें आई हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया।
यात्रियों को मामूली चोटें थी, इसलिए सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
टक्कर के कारण बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद यात्रियों को दूसरी
बसों से आगे की ओर रवाना कर दिया गया। यात्रियों का कहना है कि जब बस की डंपर से टक्कर
हुई तो उसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ। साथ ही आगे का दरवाजा भी अटक गया। बस टकराने
से यात्रियों में भगदड़ मची थी। सभी लोग दोनों दरवाजों से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे
थे। इससे दरवाजों पर भीड़ जमा हो गई। इसी बीच लोगों ने बस के आगे का दरवाजा खोलने की
कोशिश की लेकिन वह खुला नहीं। दरवाजा अटक गया तो लोगों में हड़बड़ाहट पैदा हो गई। इसके
बाद सभी लोग पीछे के दरवाजे की ओर दौड़े।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर