पीएम की जनसभा में जा रही बस में तोड़फोड़, तृणमूल पर आरोप
- Admin Admin
- May 29, 2025
अलीपुरद्वार, 29 मई (हि.स)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की बस में तोड़फोड़ करने का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है। गुरुवार सुबह करीब ग्यारह बजे दिनहाटा के शिमुलतला पेट्रोल पंप के सामने बस में तोड़फोड़ की गई।
तोड़फोड़ के कारण वाहन का आगे का शीशा टूट गया। घबराये भाजपा कार्यकर्ता बस छोड़कर दूसरी जगह चले गए। पूरी घटना को लेकर काफी तनाव का माहौल है। भाजपा नेता अजय रॉय ने आरोप लगाया, हम कार्यकर्ताओं के साथ बस में सवार होकर अटियाबाड़ी से अलीपुरद्वार के लिए निकले थे। तृणमूल कार्यकर्ताओं ने शिमुलतला में वाहन को रोक लिया और लाठी-डंडों से जमकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। तृणमूल कार्यकर्ताओं ने दिनहाटा स्टेशन, मदनमोहनबाड़ी, पुट्टीमारी, शीतलाबाड़ी, साहेबरहाट समेत कई जगहों पर भाजपा के वाहनों को रोका है।
घटना के बारे में सिताई विधानसभा क्षेत्र के भाजपा सह संयोजक दिवाकर रॉय ने कहा, पश्चिम बंगाल में जंगल राज चल रहा है। यह सब पुलिस के सामने हुआ है। पुलिस महज दर्शक की भूमिका अदा कर रही है। हालांकि, तृणमूल के ब्लॉक अध्यक्ष बिशु धर ने कहा, भाजपा के पास कार्यकर्ता ही नहीं है तो हम किसे रोकेंगे? यह सब बेबुनियाद आरोप हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



