विधानसभा में कार्य मंत्रणा समिति का गठन किया जाएगा- विधानसभा अध्यक्ष

जम्मू, 12 मार्च (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने बुधवार को सदन को सूचित किया कि एक व्यावसायिक सलाहकार समिति का गठन किया जाएगा क्योंकि कुछ भाजपा सदस्यों ने समिति के गठन न किए जाने को लेकर सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के सदस्यों के साथ बहस की।

भाजपा के शाम लाल शर्मा ने व्यावसायिक सलाहकार समिति के गठन न किए जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने व्यावसायिक सलाहकार समिति के गठन के बिना सदन के कामकाज पर सवाल उठाए और सदन से बाहर जाने की धमकी दी। इसके बाद उनके और शिक्षा मंत्री सकीना इटू के बीच बहस हुई जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के अन्य सदस्यों ने भी उनका साथ दिया। राथर की अनुपस्थिति में अध्यक्ष पद पर मौजूद एनसी सदस्य मुबारक गुल ने स्थिति को शांत किया और शर्मा को वापस बैठने के लिए राजी किया, उन्हें बताया कि सदन को जल्द ही नियमों के बारे में सूचित किया जाएगा। उन्होंने सदन से परामर्श करने के बाद सत्र को आधे घंटे के लिए बढ़ा दिया क्योंकि मंत्री इटू और जावेद अहमद डार सहित सत्ता पक्ष के कुछ सदस्यों ने कहा कि कई सदस्य रमजान के उपवास कर रहे हैं।

राठेर अपनी कुर्सी पर वापस लौटे और कहा कि विधानसभा सचिवालय ने सत्र शुरू होने से पहले अनंतिम कैलेंडर जारी किया था और सदन को चलाने के लिए कार्य मंत्रणा समिति गठित करने की कोई आवश्यकता नहीं थी। उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार सत्र से पहले सदन के नेता के परामर्श से अनंतिम कैलेंडर तैयार किया गया था। कार्य मंत्रणा समिति का गठन तब किया जाता है जब सदन किसी बड़े मुद्दे का सामना करता है। राठेर ने कहा कि कुछ सदस्यों ने चिंता व्यक्त की है और उन्हें सदन के सुचारू संचालन के लिए सदस्यों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए कार्य मंत्रणा समिति गठित करने में कोई समस्या नहीं दिखती। उन्होंने कहा कि कार्य मंत्रणा समितियां पहले भी गठित की जा चुकी हैं और इसलिए इसे फिर से गठित किया जाना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर