व्‍यापार संगठनों और उद्यमियों ने दिल्‍ली बजट को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री को दिया सुझाव

नई दिल्ली, 06 मार्च (हि.स.)। दिल्‍ली के व्‍यापार संगठनों एवं उद्यमियों ने गुरुवार को वित्‍त वर्ष 2025-26 के बजट को लेकर मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता के समक्ष अपने सुझाव रखे। मुख्यमंत्री ने व्यापार जगत की चिंताओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि उनके महत्वपूर्ण सुझावों को बजट नीति-निर्माण प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।

इस कार्यक्रम का संचालन कारोबारी संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री एवं संसद सदस्य प्रवीण खंडेलवाल ने किया। खंडेलवाल ने इस बैठक के बाद एक बयान में कहा कि दिल्ली में विकसित दिल्ली कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने व्यापार और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से सीधा संवाद किया।

खंडेलवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम में दिल्ली के विभिन्न कारोबारी संगठनों एवं उद्यमियों ने भाग लिया। उन्‍होंने आगामी बजट को लेकर अपने सुझाव एवं अपेक्षाएं मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं। मुख्यमंत्री ने व्यापार जगत की चिंताओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि उनके महत्वपूर्ण सुझावों को बजट नीति-निर्माण प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि दिल्ली के विकास में व्यापारियों की भूमिका अहम है। हमें खुशी है कि सरकार व्यापारियों की जरूरतों और चिंताओं को प्राथमिकता दे रही है। हमें पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सही दिशा में विकास की ओर बढ़ रही है।

उन्‍होंने कहा कि इस कार्यक्रम में व्यापारिक समुदाय और सरकार के बीच बेहतर समन्वय की नींव रखी गई और दिल्ली के समग्र विकास में व्यापार जगत की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया गया। इस अवसर पर मख्‍यमंत्री ने कहा कि व्यापारियों और उद्यमियों के सहयोग से हम दिल्ली की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

   

सम्बंधित खबर