लेह-लद्दाख सड़क दुर्घटना में तेल टैंकर के लुढ़कने से दो लोगों की मौत

लेह, जुलाई (हि.स.)। लेह-लद्दाख राजमार्ग पर एक दुखद सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई जब एक तेल टैंकर सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा।

एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार देर रात सड़क दुर्घटना के कारण टैंकर के चालक और कंडक्टर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि हम घटनास्थल पर पहुंचे और मदद करने का प्रयास किया लेकिन दुर्भाग्य से जब तक मदद पहुंची तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

अधिकारियों ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर