मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने किया 'ई-ऑफिस यूजर मैनुअल' का विमोचन

पटना, 23 जून (हि.स.)। बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने आज मुख्य सचिवालय सभा कक्ष, पुराना सचिवालय, पटना में 'ई-ऑफिस यूजर मैनुअल' का औपचारिक विमोचन किया।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग डॉ बी राजेन्दर, बीपार्ड की अपर महानिदेशक डॉ सफीना एएन और सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग रचना पाटिल सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

'ई-ऑफिस यूजर मैनुअल' का प्रकाशन राज्य में प्रशासनिक प्रक्रियाओं को और अधिक पारदर्शी, त्वरित और उत्तरदायी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार पारदर्शिता एवं त्वरित प्रशासनिक प्रक्रिया के लिए निरंतर प्रयासरत है। 'ई-ऑफिस' प्रणाली एक अनूठा कदम है, जिससे फाइलों का निपटारा तेज़ी से और पारदर्शिता के साथ संभव होगा। हमारा उद्देश्य है कि प्रशासनिक कार्यों में तकनीक का अधिकतम उपयोग हो और जनता को त्वरित सेवाएं मिलें।”

उन्होंने आगे कहा कि यह प्रणाली बिहार सरकार की सुशासन की प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगी तथा सभी विभागों में कार्यकुशलता और जवाबदेही को बढ़ावा देगी।

बिहार सरकार लगातार प्रशासनिक सुधारों और तकनीकी नवाचारों के माध्यम से जनता को बेहतर सेवाएं देने के लिए संकल्पबद्ध है।'ई-ऑफिस' प्रणाली राज्य में सुशासन की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

   

सम्बंधित खबर