हरिद्वार, 12 सितंबर (हि.स.)। 2027 में हरिद्वार अर्धकुंभ हेतु मेलाधिकारी की नियुक्ति हिने के बाद अर्द्धकुंभ की तैयारियों को मेला प्रशासन सक्रिय हो गया है। अर्धकुंभ से जुड़ी व्यवस्थाओं को लेकर मेला कार्यालय ने होने वाले कार्यों की सूची जारी कर दी है। फिलहाल केंद्र सरकार से बजट मिलने का इंतजार है। व्यवस्थाओं को लेकर अभी तक केवल 210 करोड़ रुपये ही जारी हुए हैं,जबकि करीब 1500 करोड़ रुपये की दरकार है।
अर्धकुम्भ कार्यों की समीक्षा के लिए मुख्य सचिव आनंदवर्धन आज को कुंभनगरी हरिद्वार पहुंच रहे है। वह मेला प्रशासन व जनपद के अन्य अधिकारियों के साथ प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा के साथ हरकीपैडी पर महिला घाट की शिफ्टिंग व हरकीपैडी के विस्तारीकरण जैसे बड़े व महत्वपूर्ण कार्यों पर अंतिम मुहर लगाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



