क्रांतिकारी खुदीराम बोस की जयंती पर ममता बनर्जी ने दी श्रद्धांजलि
- Admin Admin
- Dec 03, 2025
कोलकाता, 03 दिसंबर (हि. स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को स्वतंत्रता संग्राम के वीर क्रांतिकारी बिप्लवी खुदीराम बोस की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने संदेश में लिखा कि खुदीराम बोस के साहस, देशभक्ति और आत्मत्याग की भावना आज भी सभी को प्रेरित करती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने खुदीराम बोस की स्मृति को संरक्षित रखने और उनके जन्मस्थल महाबनी तथा आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए अनेक कार्य किए हैं। इसी उद्देश्य से महाबनी डेवलपमेंट अथॉरिटी की स्थापना की गई है।
उन्होंने बताया कि महाबनी में शहीद खुदीराम की प्रतिमा की स्थापना, स्थानीय पुस्तकालय का नवीनीकरण, एक नया भव्य ऑडिटोरियम, कॉन्फ्रेंस हॉल, मुक्तमंच, और आगंतुकों के लिए आधुनिक कुटीरों का निर्माण कराया गया है। इसके अलावा ऐतिहासिक खुदीराम पार्क का भी पुनर्विकास किया गया है तथा पूरे क्षेत्र को आकर्षक प्रकाश व्यवस्था से सजाया गया है।
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि कोलकाता में एक मेट्रो स्टेशन का नाम भी खुदीराम बोस के सम्मान में रखा गया है, जो उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाने का एक प्रतीक है।
अपना संदेश समाप्त करते हुए मुख्यमंत्री ने देशभक्ति गीत “एक बार विदाई दाओ मा” का उल्लेख किया और कहा कि यह गीत आज भी आत्मबलिदान और शहीदों को नमन करने की भावना को मजबूत करता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



