डीसी और एसपी ने शहर में किया विभिन्न पोलिंग बूथों का निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान पोलिंग बूथों पर मतदान को लेकर जरूरी सुविधाओं का लिया जायजा

रोहतक, 2 अक्टूबर (हि.स.)। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार व पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने शहर के विभिन्न पोलिंग बूथों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पोलिंग बूथों पर सभी जरूरी मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी पोलिंग बूथों पर भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुरूप बिजली, पानी, पर्याप्त रोशनी, शौचालय, रैंप और फर्नीचर इत्यादि की सुविधा सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार और पुलिस अधीक्षक की हिमांशु गर्ग ने शहर में माता दरवाजा क्षेत्र में जैन स्कूल, बाबरा मोहल्ला स्थित जाट धर्मशाला, गौड़ ब्राह्मण स्कूल और कॉलेज, लाल नाथ हिंदू कॉलेज, रेलवे स्टेशन के नजदीक वैश्य संस्थान और झज्जर रोड पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी कार्यालय परिसर सहित विभिन्न पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने बारीकी से पोलिंग बूथ पर, बिजली, पर्याप्त रोशनी, वोटिंग कंपार्टमेंट की जगह, दरवाजे और खिड़कियों का निरीक्षण किया। डीसी और एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से भी बोलिंग बूथों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की 5 अक्टूबर को मतदान के दिन नागरिकों को अपना वोट डालने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। ऐसे में सभी पोलिंग बूथ पर बिजली, पानी समुचित रोशनी, रैंप की सुविधा सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही वोटिंग कंपार्टमेंट स्थापित करते समय यह ध्यान रखा जाए कि मतदान की गोपनीयता बनी रहें।

उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों के एजेंट के लिए बैठने की समुचित जगह के प्रबंध भी किए जाए। शांतिपूर्वक और निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कड़े और पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। मतदान को लेकर नागरिकों को किसी भी प्रकार से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। प्रत्येक पोलिंग बूथ पर कड़ी पुलिस सुरक्षा मौजूद रहेगी। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए जिला में जरूरी जगह पर नाके लगाए गए हैं। वाहनों की गहनता से छानबीन की जा रही है। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रवि खुंडिया व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर