केंद्रीय पुरातत्व सलाहकार बोर्ड की 38वीं बैठक बुधवार को
- Admin Admin
- Apr 22, 2025

नई दिल्ली, 22 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) बुधवार को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में केंद्रीय पुरातत्व सलाहकार बोर्ड (सीएबीए) की 38वीं बैठक की मेजबानी करेगा।
संस्कृति मंत्रालय की तरफ से मंगलवार को यह जानकारी दी गई।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और भारतीय विश्वविद्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों तथा राज्य सरकारों के बीच पुरातत्व अनुसंधान के संचालन के लिए मजबूत संबंधों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार ने 1945 में सलाहकार बोर्ड का गठन किया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी