बलरामपुर : महतारी वंदन योजना की राशि के लिए अब जरूरी है डीबीटी इनेबल खाता
- Admin Admin
- Jun 06, 2025

बलरामपुर, 6 जून (हि.स.)। राज्य शासन द्वारा प्रदेश में महतारी वंदन योजना के महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिये शुरू की गई एक महत्वपूर्ण पहल है। योजना का उद्देश्य विवाहित, विधवा, तलाकशुदा और परितयक्ता महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सके। वर्तमान में राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि माह मई से महतारी वंदन योजना की राशि का भुगतान केवल आधार बेस्ड डीबीटी के माध्यम से ही किया जाएगा।
पीआरओ के द्वारा मिली सूचना के अनुसार, जिन हितग्राहियों के बैंक खाते डीबीटी अनेबल नही हुये है उनके खाते डीबीटी अनेबल होने पर लंबित माहों की सहायता राशि का भुगतान एक साथ किया जाएगा।
योजना अंतर्गत पात्र हितग्राही जिनका बैंक खाता आधार लिंक या डीबीटी इनेबल नही है उनकों योजना का लाभ नही मिल पा रहा है। प्रत्येक नागरिक को अपना आधार 10 वर्षों में अपडेट करने की आवश्यकता होती है। अपडेट नही किये जाने के फलस्वरूप आधार के माध्यम से सबंधितों को भुगतान की प्रक्रिया संपादित नही हो पाती है।
इसी अनुक्रम में कई हितग्राहियों के भुगतान निष्क्रीय आधार होने के फलस्वरूप भुगतान कैंसल हुआ है। इस संबंध में महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने जिले के पात्र हितग्राही को आधार सेंटर में जाकर अपने पहचान एवं निवास प्रमाण पत्र अपलोड कराकर आधार अपडेट कराने को कहा है। अधिक जानकारी हेतु प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर सुपरवाईजर, बाल विकास परियोजना अधिकारी से संपर्क कर सकते है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय