सीबीके ने अनंतनाग में लोगों से करोड़ों की ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

अनंतनाग, 2 अगस्त (हि.स.)। कश्मीर अपराध शाखा की आर्थिक अपराध शाखा ने शनिवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग ज़िले में कई जगहों पर छापेमारी की और लोगों से करोड़ों रुपये ठगने के आरोप में एक आरोपी व्यक्ति शाहिद रहमान भट पुत्र अब्दुल रहमान भट निवासी शांगस नौगाम, जिला अनंतनाग को गिरफ्तार किया है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि आर्थिक अपराध शाखा (क्राइम ब्रांच कश्मीर) को कई लिखित शिकायतें मिलीं जिनमें आरोप लगाया गया था कि शाहिद रहमान भट पुत्र अब्दुल रहमान भट निवासी शांगस नौगाम, जिला अनंतनाग (मेसर्स एआर ट्रेडिंग एग्री सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के मालिक) ने उन्हें उच्च घनत्व वाले सेब के पौधे उपलब्ध कराने के बहाने धोखा दिया है।

शिकायतकर्ताओं ने आगे आरोप लगाया कि भारी मात्रा में धन प्राप्त करने के बाद आरोपी ने न तो उच्च घनत्व वाले सेब के पौधे दिए और न ही पैसे वापस किए बल्कि छिप गया। शिकायतकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत बैंक लेनदेन विवरणों के अवलोकन से पता चलता है कि आरोपी ने निर्दाेष शिकायतकर्ताओं/किसानों से करोड़ों रुपये हड़प लिए हैं।

उन्होंने कहा कि आरोपी की ओर से किया गया आपराधिक कृत्य प्रथम दृष्टया धारा 318 (4) बीएनएस 2023 के तहत दंडनीय अपराध का खुलासा करता है। आर्थिक अपराध शाखा (अपराध शाखा कश्मीर) में दिनांक 21.07.2025 की एफआईआर संख्या 16/2025 में पहले ही संज्ञान लिया जा चुका है।

उन्होंने आगे कहा कि आरोपी ने जमानत के लिए आवेदन किया था हालाँकि माननीय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अनंतनाग की अदालत ने दिनांक 02.08.2025 के आदेश के आधार पर जमानत का आवेदन खारिज कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर