सीबीएसई : 12वीं के परिणाम में अजमेर रीजन देशभर में 10वें स्थान पर, दसवीं में 5 वें स्थान पर रहा

अजमेर, 13 मई(हि.स)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12 और दसवीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। इस साल अजमेर रीजन के 90.40 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। इस साल में अजमेर रीजन देश भर में दसवें स्थान पर रहा है। पिछले साल के मुकाबले परिणाम मामूली कमी के साथ लगभग समान ही रहा।

अजमेर रीजन में राजस्थान के साथ गुजरात स्टेट शामिल है। देश भर में 16 रीजन हैं और इसमें करीब 44 लाख छात्र व छात्राएं हैं। बारहवीं में अजमेर रीजन का रिजल्ट 89.53 प्रतिश और देश भर में अजमेर का 10 वां स्थान रहा। कक्षा 10 वीं में अजमेर रीजन का रिजल्ट 97.10 प्रतिशत रहा। देश भर में यह परिणाम पांचवें स्थान पर रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

   

सम्बंधित खबर