सीईओ सांबा ने पुरमंडल जोन के लिए मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया
- Admin Admin
- Oct 11, 2024
जम्मू, 11 अक्टूबर (हि.स.)। समग्र शिक्षा निदेशालय, जम्मू-कश्मीर के निर्देशों के तहत मुख्य शिक्षा अधिकारी सांबा ने भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के सहयोग से तीसरे दिन जोन पुरमंडल के 06 से 18 वर्ष के समूह के कम उम्र के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए जीएमएस स्मैलपुर में मूल्यांकन शिविर शुरू किया। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय शिक्षा योजना अधिकारी पुरमंडल मोहम्मद राशिद आलम और एलिम्को कानपुर के विशेषज्ञ, साथ ही कई सीडब्ल्यूएसएन छात्र, अभिभावक, जिला समन्वयक आईईडी, क्षेत्रीय समन्वयक, विशेष शिक्षा शिक्षक और जिला स्तरीय समग्र शिक्षा टीम की भागीदारी के साथ एक महत्वपूर्ण उपस्थिति देखी गई।
जेडईपीओ पुरमंडल मो. राशिद आलम ने कार्यक्रम शुरू किया और इन मूल्यांकनों के महत्वपूर्ण महत्व पर जोर देते हुए सीडब्ल्यूएसएन छात्रों और उनके अभिभावकों के साथ एक-से-एक बातचीत की। आज तक शिविर ने विभिन्न श्रेणियों यानी लोकोमोटर हानि, श्रवण हानि, दृष्टिबाधित, बौद्धिक विकलांगता, सेरेब्रल पाल्सी, एकाधिक विकलांगता, मानसिक बीमारी और ऑटिज्म के 52 सीडब्ल्यूएसएन छात्रों का सफलतापूर्वक मूल्यांकन किया है।
अभिभावकों ने समुदाय पर ऐसे शिविरों के सकारात्मक प्रभाव को रेखांकित करते हुए जिला सांबा में इस लाभकारी पहल को सुविधाजनक बनाने के लिए आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा