सीईपीटी विश्वविद्यालय ने ग्रीष्मकालीन ऐच्छिक पाठ्यक्रमों की घोषणा की

नई दिल्ली, 15 मार्च (हि.स.)। सीईपीटी विश्वविद्यालय ने शनिवार को ग्रीष्मकालीन 2025 के लिए पाठ्यक्रमों की घोषणा की। यह पाठ्यक्रम 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्रों के साथ-साथ पेशेवरों के लिए खुला है।

इच्छुक छात्रों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 19 मार्च को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। पंजीकरण के लिए 21 मार्च अंतिम तिथि है। वहीं देश और विदेश में ऑनलाइन अध्ययन करने वाले छात्रों के लिए ग्रीष्मकालीन पाठ्यक्रम प्रारंभ तिथियों के लिए पंजीकरण 19 मई तक खुला है। इसके अलावा सीईपीटी में ऑन-कैंपस अध्ययन करने वाले छात्रों के लिए पंजीकरण 26 मई तक खुला है।

विश्वविद्यालय के उप प्रोवोस्ट (अकादमिक) प्रोफेसर चिरायु भट्ट ने कहा कि सीईपीटी का एसडब्ल्यूसी कार्यक्रम छात्रों को सशक्त बनाने के लिए बनाया गया है। पंजीकरण और पाठ्यक्रमों की जानकारी https:ws.cept.ac.in/ पर उपलब्ध है। एसडब्ल्यूसी का मुख्य उद्देश्य सहपाठियों के बीच शिक्षा को बढ़ावा देना, विचारों का आदान-प्रदान करना तथा विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक आवश्यकताओं से परे उनकी रुचि के अनुसार पाठ्यक्रम लेने के लिए एक मंच प्रदान करना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

   

सम्बंधित खबर