छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट आठ मार्च से, कलेक्टर ने किया क्रिकेट मैच स्थल का निरीक्षण
- Admin Admin
- Mar 05, 2025

रायपुर 5 मार्च (हि.स.)। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में 8 से 16 मार्च तक आयोजित होने वाले 'इंटरनेशनल मास्टर्स लीग' क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियों का कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और एसएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह ने आज बुधवार काे निरीक्षण किया। उन्होंने आयोजन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वदीप, एडीएम देवेंद्र पटेल, एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा, कार्यपालन अभियंता प्रभास सक्सेना, आरटीओ आशीष देवांगन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
इस टूर्नामेंट में क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, संगकारा, इयान मॉर्गन, जोक कालिस, जॉन्टी रोड्स, शेन वाटसन, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान और स्टुअर्ट बिन्नी जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इन दिग्गजों के खेल को देखने के लिए दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है।
कलेक्टर ने पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे, हाई मास्ट लाइट और मैदान में मौजूद अन्य उपकरण एवं सुविधाओं की स्थिति सही करने के निर्देश भी दिए ताकि दर्शकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा के लिए समुचित मेडिकल व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। कलेक्टर ने पार्किंग क्षेत्र में भी हेल्थ स्टॉल और एंबुलेंस की व्यवस्था के निर्देश दिए, ताकि आपात स्थिति में तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध हो सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल