हिसार : 1.33 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में सीएससी सेंटर संचालक गिरफ्तार
- Admin Admin
- Mar 25, 2025

लोगों के खाते खुलवाकर करता था धोखाधड़ीहिसार, 25 मार्च (हि.स.)। थाना साइबर क्राइम हांसी पुलिस ने 1 करोड़ 33 लाख की धोखाधड़ी मामले में मंगलवार काे सीएससी सेंटर संचालक को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान कंवारी गांव निवासी अंकुश के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 1 करोड़ 33 लाख 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी मामले में आरोपी ने अपने गांव में अपने सीएससी सेंटर पर किसी बैंक के नाम का सब्स्क्रिपशन लेकर लोगो को सांझे में लेकर उनके फार्मों पर अंगूठे लगवाकर उनके फर्जी खाते खोले। उसने उन खातों में धोखाधड़ी के रुपये डलवाए थे। इस संबंध में थाना साइबर क्राइम हांसी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में 20 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए आरोपी अंकुश को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड दौरान आरोपी से इस बारे में और पूछताछ की जाएगी। मामले की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर