देवरिया : तीन अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही

देवरिया, 01 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर हत्या एवं हत्या के प्रयत्न जैसा जघन्य अपराध करने पर तीन अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही आज की गई ।

पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने बताया कि अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश व नियंत्रण लगाने हेतु थाना एकौना में गैंग के लीडर मो0 रजा उर्फ राजा खान पुत्र इदरीश निवासी घोसी पुरवा जंगल मातादीन थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर एवं गैंग के सदस्य फैज रैनी पुत्र फजल निवासी जेल बाईपास जंगल मातादीन थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर तथा राहुल अली पुत्र उर्फ रहीमुल पुत्र वाहिद अली निवासी रानीपुर भिटहा थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर के विरूद्ध थाना एकौना में गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी है । वर्तमान समय में तीनों अभियुक्त जिला कारागार देवरिया में निरुद्ध हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक

   

सम्बंधित खबर